अपने साथियों का नाम रखते हैं हाथी, ऐसे चला पता
हाल ही में हुए एक शोध में इस बात का खुलासा हुआ है कि हाथी अपनी आवाज से बातचीत कैसे करते हैं
अफ्रीका के सवाना जंगलों में रहने वाले हाथियों पर हुए शोध में यह बात सामने निकलकर आई है
हाथियों की आवाज और कम्युनिकेशन पर साइंस जर्नल नेचर के लिए हुए एक स्टडी में यह निष्कर्ष निकला की हाथी अपने साथी हाथियों को नाम लेकर पुकारते हैं
शोध में यह भी पता चला कि हाथी की आवाज एक बहुत तेज तुरही (ट्रम्पेट) की तरह होती है
भारत में इसे चिंघाड़ना तो अंग्रेजी में रंबल कहा जाता है
AI मॉडल की सहायता से हाथियों पर यह शोध हुआ है
जिसमें पता चला कि हाथियों ने रंबल में एक ही बार में कई संदेश अपने साथी को दिए थे, जिसमें उनका नाम भी था
हाथियों को जब ये आवाज सुनाई गई तो वे तुरंत ही वहां पर जा पहुंचे