Apple ने OpenAI से मिलाया हाथ तो भड़के Elon Musk, उठाने जा रहे ये बड़ा कदम

एप्पल ने WWDC 2024 में कई अपडेट्स का ऐलान किया है. कंपनी AI सेक्टर में भी आगे बढ़ रही है.

इसके लिए एपल ने Apple Intelligence पेश किया है, जिसके तहत कंपनी अपने डिवाइस में AI फीचर्स के लिए सपोर्ट देगी.

हालांकि, एपल यह सब खुद नहीं बल्कि ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI की मदद से कर रही है.

एपल के डिवाइस में ChatGPT सपोर्ट जोड़ा जाएगा, तब लोगों को AI फीचर्स का फायदा मिलेगा. लेकिन टेस्ला के मालिक एलन मस्क को यह गठजोड़ कतई पसंद नहीं आया.

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क इतने भड़के हुए हैं कि उन्होंने अपनी कंपनियों में एपल के प्रोडक्ट्स पर बैन लगाने की चेतावनी दी है.

मस्क ने चेतावनी दी कि अगर एपल ने OS लेवल पर OpenAI को जोड़ा, तो मेरी कंपनियों में एपल डिवाइस बैन हो जाएंगे. 

इसके अलावा अगर कोई विजिटर आता है तो उसके एपल आईफोन आदि को कंपनी के गेट पर ही चेक किया जाएगा. 

मस्क ने आरोप लगाया कि अपने चैटबॉट को सिखाने के लिए ओपनएआई लोगों के प्राइवेट डेटा का इस्तेमाल करती है.

एपल के सीईओ टिम कुक ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि हम एपल इंटेलिजेंस पेश कर रहे हैं. AI में यह हमारा अगल कदम है. यह पर्सनल, पावरफुल और प्राइवेट है.

इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए मस्क ने जवाब दिया कि इसकी जरूरत नहीं है. या तो इस खौफनाक स्पाइवेयर को रोकें या फिर मेरी कंपनियों में सभी एपल डिवाइस पर बैन लगा दिया जाएगा.