एलन मस्क ने किया ये दावा! कहा- मंगल ग्रह पर अगले 30 वर्षों में शहर बस जाएंगे

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है.

उन्होंने एक एक्स यूजर के ट्वीट में कमेंट करते हुए बताया कि हम जल्द ही मंगल ग्रह में उतरने वाले हैं.

एलन मस्क ने कहा कि अगले 5 साल से भी कम में बिना चालक वाला मिशन भेजा जाएगा. इसके अलावा 10 साल में धरती में रहने वाले लोगों को मंगल ग्रह पर भेजेंगे.

वहीं अगले 20 साल में एक शहर और निश्चित रूप से 30 साल में सभ्यता बनाने में कामयाब होगें.

मस्क द्वारा की गई इस भविष्यवाणी पर उनके एक्स फॉलोअर्स चर्चा कर रहे हैं और अपने रिएक्शन दे रहे हैं.

एलन मस्क ने कंपनी स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कार्पोरेशन (स्पेसएक्स) की नींव 2002 में रखी थी.

यह कंपनी लिक्विड प्रोपेलेंट रॉकेट को कक्षा में भेजने और अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचने वाली पहली प्राइवेट कंपनी बनी.

मस्क ने फरवरी में दस लाख लोगों को मंगल ग्रह पर स्थानांतरित करने के लिए अपना “गेम प्लान” शेयर किया था.

हालांकि उस वक्त समय सीमा नहीं बताई थी. मस्क के पोस्ट पर एक यूजर ने बहुत से लोगों के लिए अकल्पनीय.

उम्मीद है कि मैं प्रगति देखने के लिए 10 साल और जीवित रहूंगा. दूसरे ने कहा, “एआई, वीआर और अब मंगल ग्रह? यह बहुत अविश्वसनीय है.