दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने क्यों उठाया ये 7 साल पुराना बयान?
टेस्ला और एक्स के मालिक एलम मस्क अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चाओं में रहते हैं.
एक बार फिर उन्होंने अपने एक पोस्ट से सोशल मीडिया पर नई डिबेट छेड़ दी है.
एलम मस्क ने सोशल मीडिया पर UEA के विदेश मंत्री का 2017 का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा 'वह जानते हैं कि वो किस बारे में बात कर रहे हैं'.
विदेश मंत्री के इस बयान से कई पश्चिमी देश परेशान हैं. कुछ एक्स यूजर्स ने यहां तक लिखा है कि अगर मंत्री बयान पर 2017 में ध्यान दिया गया तो आज ये नौबत न आती.
वीडियो में संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद पश्चिम देशों को चेतावनी देते हुए दिखाई दे रहे हैं कि एक दिन आएगा जब कट्टरपंथी, चरमपंथी और आतंकवादी यूरोप से निकलेंगे.
ssstwitter.com_1714249311813
ssstwitter.com_1714249311813
शेख अब्दुल्ला बिन जायद की इस वीडियो को 2023 में फ्रांस दंगों के वक्त भी शेयर किया गया था. अब एक बार फिर इस वीडियो के एलन द्वारा शेयर करने के बाद नई बहस छिड़ गई है.
एक्स पर कुछ यूजर्स ने वीडियो से सहमती जताई है. तो कुछ लोग ने वेस्ट में फैले तनाव की वजह मिडिल ईस्ट और अफ्रीका देशों से आए रिफ्यूजीस को बताया है.
क्लिप में शेख अब्दुल्ला बिन जायद 2017 की एक कांफ्रेंस में यूरोपियन देशों में प्रवासियों पर बोल रहे थे. जिसमें उन्होंने कट्टरपंथी, चरमपंथी और आतंकवादी पर चेतावनी दी थी.
अबु धाबी में जन्में शेख अब्दुल्ला बिन जायद UAE के फाउंडर जायद बिन सुल्तान अल नाहयान के बेटे हैं और अभी UAE के विदेश मंत्री हैं.