साइबर ठग लगातार अपनी नई-नई स्कीमों से लोगों के साथ फ्रॉड करते रहते हैं.
फरीदाबाद में आया ये साइबर ठगी का यह मामला आपको हैरान कर देगा.
यहां प्रॉफिट का लालच देने के लिए दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क के नाम का भी इस्तेमाल किया
ये ठगी हुई है फरीदाबाद निवासी पूर्व पायलट शक्ति सिंह लुंबा के साथ.
उन्होनें बताया कि उनका एक्स पर अकांउट है और जनवरी 2024 में ही एक शख्स ने उनसे एक्स पर संपर्क किया.
खुद को एलन मस्क का मैनेजर बताया, यह अकाउंट ऐना शेरमेन के नाम से था.
उसने लुंबा को मेई मस्क को फॉलो करने को कहा और बताया कि ये एलन मस्क की मां है.
मेई ने भी एक्स पर बातचीत के दौरान खुद को एलॉन मस्क की मां बताया था.
इसी बीच ऐना शेरमेन ने लुंबा को लालच दिया कि अगर वह एलॉन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स और टेस्ला में शेयर खरीदते हैं तो वह उनकी मुलाकात एलॉन मस्क से करवा सकती हैं
लुंबा झांसे में आ गए और निवेश के लिए पैसे देने शुरु कर दिए.
सबसे पहले उन्होनें 2.91 लाख रुपये दिए. इसके बाद ऐना शेरमेन ने उनसे धोखा देते हुए कहा कि पैसे बढ़ रहे हैं और पैसे दीजिए.
निवेश की रकम 72 लाख 16 हजार पहुंच गई. जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो उन्हें कहा गया कि कंपनी का अकाउंट फ्रीज हो गया है.
जब उन्होंने पैसे नहीं मिले तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ और फिर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी.