मुगलों के हरम में क्यों रखे जाते थे किन्नर? जानिए कौन था अकबर का सबसे वफादार
इस्लामिक कल्चर में किन्नरों का लंबा इतिहास रहा है.
अकबर के शासनकाल में तो किन्नर एक तरीके से सत्ता का केंद्र बन गए थे.
मशहूर इतिहासकार रूबी लाल के मुताबिक अकबर के शासन काल में हरम को अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया.
इसकी रखवाली की जिम्मेदारी किन्नरों को सौंपी गई और वही हरम के पावर सेंटर थे.
हरम में कई लेयर की सुरक्षा होती थी.
सबसे पहले राजपूत सुरक्षाकर्मी होते थे और सबसे अंदर किन्नरों का सुरक्षा घेरा होता था.
किन्नर ही यह तय करते थे कि हरम में किसे एंट्री मिलेगी और किसे नहीं.
एक बार नियामत नाम के किन्नर ने अकबर के सौतेले भाई अधम खान को हरम में जाने से रोक दिया था.
बादशाह अकबर का सबसे खास किन्नर इतिमाद खान था.