पाकिस्तान में 2 महीने के बच्चे भी नहीं महफूज! रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में कम उम्र के लड़के और लड़कियां न तो अपने घरों के अंदर महफूज है और न ही बाहर.

जिस तरह के चिंताजनक आंकड़े सामने आए हैं वो तो इसकी पुष्टि ही करते हैं.

पाकिस्तान में साल 2023 में बाल शोषण के 4,213 मामले दर्ज किए गए. हर दिन औसतन 11 बच्चों के साथ शोषण होता है.

बच्चे के लिए काम करने वाली एनजीओ साहिल ने इस रिपोर्ट को नेशनल कमिशन फॉर हियूमन राइट्स के साथ मिलकर तैयार किया है.

इस रिपोर्ट में यौन शोषण, अपहरण, लापता बच्चों और बाल विवाह जैसे केसेस को शामिल किया गया है.

जितने भी मामले दर्ज किए गए हैं उसमें से 56 फीसद लड़कियां हैं और 47 फीसदी लड़के यौन शोषण का शिकार हुए हैं.

ज्यादातर शोषण 6 से 15 साल की उम्र के बच्चों के साथ हुए हैं. इस उम्र में लड़कियों की तुलना में लड़कों की संख्या ज्यादा है.

हैरान करने वाली बात यह भी है कि बच्चों के परिचित ही यौन शोषण के पहले अपराधी है. इसमें रिश्तेदार, परिवार के सदस्य, अजनबी और उकसाने वाली महिलाएं शामिल हैं.

कुल रिपोर्ट किए गए मामलों में से 91 प्रतिशत पुलिस के पास दर्ज किए गए थे जो यह दिखाता है कि पुलिस ने इसमें सक्रिय भूमिका निभाई.