Everest के इस मसाले को लेकर इस देश की सरकार सख्त, खरीदने से इनकार

भारत के चर्चित मसाला ब्रांड एवरेस्ट के ‘फिश करी’ मसाला को सिंगापुर में प्रतिबंधित कर दिया गया है.

18 अप्रैल को जारी एक बयान के अनुसार सिंगापुर खाद्य एजेंसी ने एवरेस्ट के ‘फिश करी’ मसाला को मार्केट से वापस लेने का आदेश दिया.

आरोप के मुताबिक भारत से आयात होने वाले इस मसाले में पेस्टिसाइड यानी कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा आधिक पाई गई है.

इस आरोप के बाद सिंगापुर खाद्य एजेंसी ने मसाले के आयातक एसपी मुथैया एंड संस को उत्पादों को वापस लेने का निर्देश दिया है.

खाद्य एजेंसी ने कहा कि कीटनाशक भोजन में उपयोग के लिए अधिकृत नहीं है.

एजेंसी की ओर से आगे कहा गया है कि केमिकल कंपाउंड का इस्तेमाल माइक्रोबियल कंटेमिनेशन को रोकने के लिए किया जा सकता है.

एजेंसी ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि जिन उपभोक्ताओं ने मसाले की खरीदारी कर ली है, उन्हें सलाह दी जाती है कि इसका सेवन न करें.

हालांकि, इस पूरे प्रकरण पर एवरेस्ट ने अभी तक प्रतिक्रिया नहीं दी है.

ये खबर ऐसे समय में आई है जब भारत समेत दुनिया के एक बड़े हिस्से में मल्टीनेशनल कंपनी नेस्ले के बेबी फूड्स को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.