इस देश का हर नागरिक है सैनिक, जान पर खेलकर दुश्मनों से करते हैं रक्षा
किसी भी देश का नागरिक अपनी सेना पर सबसे अधिक गर्व करता है.
उसके पीछे का एक सबसे बड़ा कारण यह है कि जब कभी दुश्मन देश हमला करते हैं तब यही सैनिक अपने जान पर खेलकर आम लोगों की रक्षा करते हैं.
अब सोचिए कि एक देश ऐसा हो जहां का हर नागरिक सैनिक हो तो क्या होगा? हकीकत में एक ऐसा देश है.
उसका नाम है इजरायल. इजरायल दो महीनों से लगातार चर्चा में बना हुआ है. .
इसके पीछे का कारण गाजा में 7 अक्टूबर के बाद से इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग है.
इस देश में पुरुषों को ढाई साल सेना में रहना होता है तो वहीं महिलाओं को दो साल सेना में सेवा करना अनिवार्य होता है.
कुछ विशेष परिस्थितियों में पुरुष सैनिकों को अतिरिक्त चार महीने की ट्रेनिंग देना जरूरी होता है तो वहीं महिलाओं को विशेष परिस्थितियों में 8 महीने अतिरिक्त सर्विस करनी होती है.
नियम के तहत सेना में सर्विस देने वाला यहूदी, ड्रुज़ या सर्कसियन होना अनिवार्य है.
वहीं अन्य इजरायली, धार्मिक महिलाओं, विवाहित व्यक्तियों और चिकित्सकीय या मानसिक रूप से अयोग्य समझे जाने वाले लोगों को अनिवार्य सैन्य सेवा से छूट दी गई है.