भारत में हर साल शादियों पर होता है इतने लाख करोड़ खर्च
क्या आप जानते हैं भारत में हर साल शादियों पर करीब 10 लाख करोड़ रुपये खर्च होते हैं? ये आंकड़ा अमेरिका में होने वाली शादियों के खर्च के मुकाबले दो गुना है.
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में प्रति वर्ष शादियों में करीब 5.8 लाख करोड़ रुपये खर्च होते हैं.
चीन की तुलना में भारत में शादियों पर कम खर्च होता है. चीन में सालाना करीब 14 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाते हैं.
रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में शादियों में होने वाले खर्च दूल्हा और दुल्हन की प्री-प्राइमरी से स्नातक तक की शिक्षा पर होने वाले खर्च का करीब दो गुना है.
अमेरिका में शादियों का खर्च शिक्षा पर किए गए खर्च का करीब आधा होता है.
भारत में स्थिति इसके उलट है. रिपोर्ट के अनुसार भारत की शादियां खपत और व्यापार को बढ़ावा देती है.
शादियों पर होने वाले खर्च का सबसे बड़ा हिस्सा ज्वेलरी होता है. जो कुल खर्च का एक चौथाई होता है.
देश में होने वाले कुल ज्वैलरी बिक्री में शादी की ज्वैलरी की हिस्सेदारी 50-55 % है. वहीं खान-पान पर 20%, बाराज, बैंड-बाजा और रिसेप्शन आदी पर 15% खर्च होता है.