इस शख्स की गर्लफ्रेंड का नाम दुनिया का हर व्यक्ति जानता है, क्या आप जानते हैं?

आपको बता दें कि हम बात कर रहे हैं टेलीफोन का आविष्कार करने वाले अलेक्जेंडर ग्राहम बेल की.

साल 1876 में जब उन्होंने टेलीफोन का आविष्कार किया तो सबसे पहला फोन उन्होंने अपनी प्रेमिका मारग्रेट हैलो को किया

और फोन उठते ही उनके मुंह से जो सबसे पहला शब्द निकला वो 'हैलो' था.

कहा जाता है कि यहीं से पूरी दुनिया में ये चलन हो गया कि फोन उठाने के बाद लोग हैलो बोलेंगे.

आज भी जब कोई फोन उठाता है तो उसका सबसे पहला शब्द हैलो ही होता है.

इस तरह से ग्राहम बेल ने अपनी प्रेमिका को इतना लोकप्रिय कर दिया कि आज दुनिया का हर इंसान उनका नाम जानता भी है और दिन में कई बार लेता भी है.

हालांकि, ये कहानी सोशल मीडिया की देन है. इसका असलियत से कोई लेना देना नहीं है.