Indira Gandhi के सत्ता में आने के बाद उग्रता की राजनीति शुरू हुई: केसी त्यागी
दिल्ली मेगा कॉन्क्लेव में भारत एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क के सीएमडी उपेंद्र राय के सवालों का केसी त्यागी बाकी से जवाब दिया.
आइए आपको बताते हैं भारत एक्सप्रेस के दिल्ली मेगा कॉन्क्लेव में उन्होंने क्या कुछ कहा?
JDU नेता केसी त्यागी ने बताया पहले देश की राजनीति कैसी थी, आज कितनी बदल गई.
पहले का दौर था, जब हम राजनीतिक तौर पर आपस से असहमति रखते थे, लेकिन ईर्ष्या विद्वेष नहीं रखते थे.
इंदिरा गांधी के सत्ता में आने के बाद उग्रता की राजनीति शुरू हुई: केसी त्यागी
गांधी जी ने फ्रीडम मूवमेंट के दौरान कहा था कि अगर एक दिन के लिए मुझे तानाशाह बनाया जाए तो, मैं हिंदी को देश की कामकाज की राजभाषा बना दूंगा.
जब भारत से अंग्रेज गए तो, हमारी निगाह बंदरगाह की तरफ रहती थी कि जहाज आएगा तो अनाज मिलेगा.
केसी त्यागी ने कहा कि मुझे प्रसन्नता और गर्व है... कि आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा गेहूं का उत्पादक देश है.