आधार कार्ड बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. स्कूल में एडमिशन से लेकर बैंक में अकाउंट ओपन करने तक हर जगह आधार कार्ड का इस्तेमाल होता है. 

वहीं आधार कार्ड को लेकर अगर आपने कुछ भी गलतियां की तो, उसके लिए आपको तीन साल की जेल हो सकती है, साथ ही जुर्माना भी लगाया जा सकता है. 

दरअसल, भारत सरकार की ओर से इसके लिए नियम बनाए हैं. अगर आप फर्जी आधार कार्ड रखते हैं तो आपके लिए मुश्किल हो सकती है. यहां जानें इसे लेकर क्या हैं नियम. 

UDAI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार अगर कोई व्‍यक्ति आधार का गलत इस्‍तेमाल करता है तो उसपर जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है. 

आपको बता दें नियम के अनुसार, आधार अधिनियम, 2016 के तहत अपराध और दंड से संबंधित प्रावधान बनाए गए हैं. 

इसके अनुसार, यदि आधार यूजर्स अपनी डेमोग्राफिक या बायोमेट्रिक में गलत जानकारी देता है तो उसे 3 साल की जेल और 10,000 रुपए का जुर्माना लगेगा. 

वहीं अगर Aadhaar कार्ड होल्‍डर आधार नंबर को बदलता है या बदलने का प्रयास करता है तो उसे भी सजा दी जाएगी. 

आधार कार्ड से किसी भी निवासी की पहचान की जानकारी इकट्ठा करने के लिए अधिकृत एजेंसी होने का नाटक करना एक अपराध की श्रेणी में आएगा. 

इसके लिए उस व्‍यक्ति या फर्जी संस्‍था पर 3 साल की जेल और10,000 रुपए का जुर्माना और फर्जी संस्‍था पर 1 लाख का जुर्माना लगाया जा सकता है.

अगर कोई किसी तरह का कोई फर्जी या नकली आधार कार्ड रखता है. तो ऐसे में उस शख्स को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.