चांद तक पहुंचना हर किसी का सपना होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक परिवार ऐसा भी है जिसकी फोटो आज भी चांद पर है.
इस परिवार में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे हैं. ये परिवार अपोलो 16 मिशन के सदस्य रहे चार्ली ड्यूक का है.
हालांकि ये परिवार सच में चांद पर नहीं गया, बल्कि इसकी एक तस्वीर वहां गई, जो आज भी वहीं पर है.
इस मिशन के सभी अंतरिक्ष यात्रियों को अपना कोई एक सामान चांद पर ले जाने की इजाजत थी, तो उन्होंने इसका फायदा उठाया और अपने परिवार की फोटो लेकर गए थे.
चार्ली ड्यूक ने इस मिशन के जरिए 20 अप्रैल 1972 को चांद पर कदम रखा था. जिस समय वो चांद पर गए थे उस समय उनकी उम्र 36 साल थी.
वो चांद पर जाने वाले सबसे युवा व्यक्ति थे. उनकी महज यही कामयाबी नहीं थी, बल्कि वो चांद पर अपने परिवार को ले जाने वाले भी पहले शख्स ही हैं.
इस तस्वीर के पीछे चार्ली ने लिखा था कि ये फोटो अंतरिक्ष यात्री चार्ली ड्यूक के परिवार की है, जो चांद पर 20 अप्रैल 1972 को पहुंचे थे.
चार्ली के परिवार के अनुसार, हमेशा से उनका प्लान था कि चांद पर उनका परिवार और उनकी तस्वीर छोड़ी जाए.
ड्यूक को चांद पर गए 50 साल से भी ज्यादा समय हो चुका है.