दिल्ली जैसे शहर में लोग अक्सर खरीदारी करने आते हैं, लेकिन इसके साथ-साथ दिल्ली में ऐसी कई जगह है जहां आप घूम भी सकते हैं. 

आज हम आपको दिल्ली की एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे, जिसे मिनी गोवा कहा (Mini Goa) जाता है. ये जगह बेहद खूबसूरत है.

इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि जैसे ही आप इसमें प्रवेश करते हैं, आपको ऐसा महसूस होता है जैसे आप गोवा के किसी क्षेत्र में पहुंच गए हों. 

आपको बता दें इस गली की नाईट लाइफ काफी रंगीन और खाने-पीने की शानदार सुविधाएं उपलब्ध हैं.

इस गली में कई रेस्टोरेंट और कैफे गोवा की थीम पर आधारित हैं. यहां दो लोग आराम से 1000 से 2000 रुपए में खाना खा सकते हैं. 

चंपा गली  के कई कैफे और रेस्टोरेंट बेहद प्रसिद्ध हैं, जैसे कि जगमग ठेला, बिस्त्रो, सोशल स्ट्रीट कैफे और अन्य कई कैफे है जहां दोस्तों के साथ ही मजा आता है. 

साथ ही यहां पर सोशल स्ट्रीट कैफे आपको विदेशी लोकल स्ट्रीट का अनुभव देता है. यहां का डेजर्ट और सोफिया पिज्जा काफी फेमस है. 

यदि आप किताबों के शौकीन हैं, तो चंपा गली स्थित द नेर्डी इंडियन कैफे जरूर जाना चाहिए. यहां आपको किताबों के साथ-साथ स्वादिष्ट खाना भी मिल जाएगा. 

इस गली तक पहुंचने के लिए आपको येलो मेट्रो लाइन से साकेत मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा, जो कि यहां से बस कुछ कदम की दूरी पर है.