पाकिस्तान के मशहूर मौलाना ने पूर्वजों को बताया पृथ्वीराज चौहान...
पाकिस्तान के मशहूर मौलाना तारिक जमील ने हाल ही में अपने पूर्वजों की बात करते हुए कहा कि उनके पूर्वज हिन्दू राजपूत थे.
उनके पूर्वज पृथ्वीराज चौहान से जुड़ते हैं. उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज चौहान के बेटों में से एक सूफीज्म की ओर गया और मुसलमान हो गया.
उनकी जो नस्ल चली, उसी में मौलाना तारिक आते हैं. मौलाना तारिक जमील के इस बयान की पाकिस्तान में काफी चर्चा है.
पाकिस्तान के यूट्यूबर सुहेब चौधरी ने अपने चैनल रियल एंटरटेनमेंट के लिए ख्वाजा जमशेद से इस पर बात की है.
इतिहास के जानकार ख्वाजा जमशेद ने कहा कि ये एक सच्चाई है क्योंकि इस्लाम के भारतीय उपमहाद्वीप में आने से पहले भी तो लोग थे.
जमशेद ने कहा कि पाकिस्तान बनाने के हामियों में से एक अल्लामा इकबाल ने खुद के पूर्वजों के ब्रह्राण होने की बात मानी था.
उन्होंने कहा कि खुद मेरे पूर्वज 1700 के आसपास इस्लाम में आए तो क्या उससे पहले मेरा कोई पूर्वज नहीं था.
जाहिर है जो थे वो हिन्दू थे और पंडित थे. यहां तक कि मक्का में भी मोहम्मद साहब के आने के बाद लोगों ने इस्लाम कबूला.
ऐसे में ये तो बहुत साफ है कि हमारे में से ज्यादातर लोगों के पूर्वज कुछ सौ साल पहले मुसलमान नहीं थे.