इस देश में मोटे मर्दों को मिलती है इज्जत! वजन बढ़ाने के लिए पीते हैं गाय का खून 

अफ्रीका में एक जनजाति है, जिसमें मर्द मोटे होने चाहते हैं.

बता दें अफ्रीका की बोदी जनजाति इथियोपिया में पाई जाती है.

यहां पर युवक गाय का खून और दूध मिलाकर पीते हैं जिससे वो मोटे हो सकें.

वहां के लोग खून पीने के लिए गाय को मारते नहीं हैं, बल्कि शरीर में किसी नस को काटते हैं

और उसका खून उसी के दूध में मिलाकर पीते हैं.

यहां ऐसा माना जाता है कि जो मर्द ज्यादा तोंद बढ़ाते हैं उन्हें पूरी ट्राइब हीरो की तरह मानती है.

यहां नए साल पर कायेल नाम की एक सेरेमनी होती है.

ये पुरुषों के बीच एक कंपटीशन है जिसमें अविवाहित पुरुषों को खून और दूध का घोल पीना पड़ता है.