इन शहरों में बढ़ा कौओं का खौफ, अंधेरा कर ऐसे मचाते हैं आतंक
क्या कोई देश पक्षियों से परेशान हो सकता है? जी हां, ऐसा है एक देश के एक नहीं बल्कि कई शहर में एक खास पक्षी के समूहों की अच्छी खासी दहशत है.
आलम यह है कि सरकार तक को उनसे निपटने के उपाय नहीं सूझ रहे हैं.
दक्षिण कोरिया के शहरों में ‘अकलमंद’ कौवों के गिरोहों का आतंक है, जो बिजली गुल कर रहे हैं और निवासियों पर हमला कर रहे हैं.
कहा जाता है कि कौवों के हमलों में वृद्धि के कारण कोरियाई लोग डर में जी रहे हैं, जो लोगों पर गोता लगाकर हमला कर उनके सिर पर चोंच मारने के लिए जाने जाते हैं.
पिछले तीन सालों में देश में 103 बार बिजली कटौती के लिए भी पंखों वाले इन खतरनाक पंछियों के जिम्मेदार होने की संभावना है.
कौओं के समूह, जिन्हें मर्डर कहा जाता है, इतना कहर बरपा रहे हैं कि सरकार ने पकड़ने के लिए उन्हें “कीट” घोषित कर दिया है जिससे सरकारी नियम आड़े ना आएं.
पंख वाले गुंडों के कारण सबसे हालिया ब्लैकआउट, स्थानीय मीडिया के अनुसार, 13 जून को बुसान के योनजे जिले में हुआ था.
कोरिया का कहना है कि अपराधी जरूर कौवे ही होंगे, क्योंकि कुछ क्षतिग्रस्त टेलीफोन खंभों के पास बिजली के करंट से झुलसे हुए पाए गए.
मुख्य उपद्रवी बड़ी चोंच वाले कौवे माने जाते हैं, जिनकी लंबाई 57 सेमी तक हो सकती है.