चीन से डर कर इस काम के लिए भारत को मनाने में लगा पाकिस्तान!

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक बार फिर से दोहराया है कि वह भारत के साथ व्यापार को लेकर रास्ते तलाश रहा है

कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री इसहाक डार ने लंदन में एक बयान दिया था

उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान भारत के साथ व्यापार संबंधों को बहाल करने पर गंभीरता से विचार करेगा दोनों देशों के बीच व्यापार अगस्त, 2019 से निलंबित हैं

अब अपने मंत्री के बयान पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान दिया है

इस्लामाबाद में साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच से भारत के साथ कारोबारी संबंध बहाली की संभावनाओं की खबरों संबंधी प्रश्न किया गया था

इसके जवाब में बलूच ने पुष्टि करते हुए कहा कि सरकार भारत के साथ व्यापार फिर से शुरू करने के प्रस्ताव की समीक्षा कर रही है

प्रवक्ता ने कहा: "विदेश मंत्रालय सहित खुद पाकिस्तान की सरकार ऐसे प्रस्तावों की नियमित समीक्षा करती रहती है

इस दौरान हम ऐसे सभी अनुरोधों पर विचार करते हैं और अपनी नीति का आकलन करते हैं."

हालांकि प्रवक्ता ने इस बात पर जोर दिया कि इस मुद्दे पर अब तक पाकिस्तान के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है