गरीबी से तंग आकर इस देश के लोग अपनी किडनी बेचने को तैयार, इंटरनेट पर दे रहे ऐड!
इस समय म्यांमार आर्थिक तंगी से झूझ रहा है. यहां पर लोग गरीबी से बेहद परेशान हैं. साथ ही कर्ज में भी डुबते जा रहे हैं.
वहीं इस देश की सरकार लोगों को गरीबी के दलदल से निकालने के दावे तो करती है, लेकिन हकीकत कुछ और है.
ऐसे में इस देश में लोग खुद की किडनी बेचने तक के लिए मजबूर हो रहे हैं. जी हां आपको बता दें कि म्यांमार के लोग किडनी बेचने के लिए सोशल मीडिया पर ऐड भी कर रहे हैं.
CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, म्यांमार के लोग सोशल मीडिया पर किडनी बेचने के लिए कई पोस्ट कर रहे हैं. बल्कि वह लोग तो अपना ब्लड ग्रुप तक बता रहे हैं.
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए जो लोग किडनी की पेशकश कर रहे हैं उनके बारे में पता चला है.
ख़बरों के अनुसार, हाल ही में फेसबुक पर म्यांमार के तीन लोगों ने ग्रुप पर अंग बेचने की पेशकश की. इसके साथ ही उन्होंने अंग व्यापार में शामिल करीब दो दर्जन लोगों से भी बात की.
अब किडनी बेचने वालों से बात कर रहे इन लोगों को खरीदार और एजेंट बताया जा रहा है. ऐसे में फेसबुक ने भी बड़ा कदम उठाया है और इस ग्रुप को हटा दिया है.
इस मामले पर फेसबुक ने कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म ऐसी चीजों की अनुमति नहीं देता, जिसमें मानव शरीर के अंगों को ख़रीदा या बेचा जाए.
इसके साथ ही फेसबुक ने इसे नियमों का उल्लंघन बताते हुए सख्त कदम उठाने की बात भी कही है.