AARIKA SINGH
माइग्रेन के लिए घरेलू उपाय अगर आप माइग्रेन या सिरदर्द से परेशान हैं, तो सौंफ में थोड़ा सा सोंठ मिलाकर पानी में उबालें. जब पानी कम हो जाए तो उसे ठंडा करके नाक में 4-4 बूंदें डालें. यह उपाय माइग्रेन से राहत देने में कारगर है.
सौंफ-मिश्री का चूर्ण 200 ग्राम सौंफ में 100 ग्राम मिश्री मिलाकर पीस लें और इस चूर्ण को हर सुबह खाली पेट एक गिलास पानी के साथ लें. लगातार 1 महीने तक इसका सेवन माइग्रेन से छुटकारा दिला सकता है.