वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पास नहीं है इस काम के पैसे

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह कहकर सबको हैरान कर दिया है कि उनके पास चुनाव लड़ने भर के लिए पैसे नहीं है.

निर्मला सीतारमण ने बुधवार को इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी.

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें तमिलनाडु या आंध्र प्रदेश से चुनाव लड़ने के लिए कहा है.

मेरे पार्टी अध्यक्ष ने मुझसे पूछा था, क्या आप दक्षिण में कहीं से चुनाव लड़ना चाहेंगी. उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष ने उन्हें आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु से चुनाव लड़ने का विकल्प दिया था.

भाजपा नेता सीतारमण ने मीडिया से जुड़े एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘एक हफ्ते या दस दिन तक सोचने के बाद, मैंने जवाब दिया, नहीं.

उन्होंने कहा कि मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए उस तरह का धन नहीं हैं. मुझे यह भी समस्या है कि आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु. जीतने लायक विभिन्न मानदंडों का भी सवाल है.

वित्त मंत्री ने कहा, “मैं बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मेरी दलीलों को स्वीकार कर लिया. इसलिए मैं चुनाव नहीं लड़ रही हूं.”

जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सवाल किया गया कि देश की वित्त मंत्री के पास भी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पर्याप्त धन क्यों नहीं है, तो उन्होंने कहा कि भारत की संचित निधि उनकी अपनी नहीं है.

उन्होंने कहा, “मेरा वेतन, मेरी आमदनी, मेरी बचत मेरी है, न कि भारत की संचित निधि.” बता दें कि निर्मला सीतारमण कर्नाटक से राज्यसभा की सदस्य हैं.