वाराणसी-लखनऊ-साबरमती एक्सप्रेस से निकला धुआं, ऐसे भागते दिखे लोग
राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई-जयपुर रेलमार्ग पर ट्रेन संख्या 19402 लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन में हादसा हो गया है.
दरअसल, वाराणसी-लखनऊ-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में तकनीकी खामी के चलते में आग लग गई.
इसके चलते ट्रेन को रोका गया. जब ट्रेन को रोक कर देखा गया तो धुंआ का गुब्बार तेजी से उठने लगा.
सबसे पहले रेलवे फाटक के गेटमेन ने ट्रेन से धुंआ निकलता देखा था, जिसकी सूचना उसने तुरंत रेलवे प्रशासन को दी.
जानकारी के अनुसार, लखनऊ- अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन बांदीकुई से रवाना होकर जयपुर की ओर जा रही थी.
इसके बाद भांकरी स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया, जहां अधिकारियों ने ट्रेन से निकल गए धुंए के कारणों का पता लगाया और उसे ठीक किया.
इस हादसे को लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे के CPRO कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन के जनरल कोच से व्हील के पास जो ब्रेक ब्लॉक होते हैं, वो अत्यधिक गर्मी के कारण चिपक गए थे.