कुवैत की एक इमारत में लगी आग, भारतीय समेत कई लोगों की हुई मौत
कुवैत में मजदूरों के आवास वाली एक इमारत में बुधवार (12 जून) को लगी भीषण आग में 41 लोगों के मारे जाने की आशंका है.
मिल रही खबरों के अनुसार, मरने वालों में 40 भारतीय हो सकते हैं. वहीं, 50 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. घायलों में भी बड़ी संख्या भारतीय मजदूरों की है.
अधिकारियों ने बताया कि आग बुधवार तड़के कुवैत के दक्षिणी अहमदी गवर्नरेट के मंगाफ क्षेत्र में स्थित छह मंजिला इमारत के रसोईघर में लगी.
बताया जा रहा है कि इमारत में करीब 160 लोग रहते थे, जो एक ही कंपनी के कर्मचारी हैं. बताया जा रहा है कि वहां रहने वाले कई कर्मचारी भारतीय थे.
कुवैत में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आज भारतीय मजदूरों से जुड़ी दुखद आग दुर्घटना के संबंध में दूतावास ने एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
सभी संबंधित लोगों से अनुरोध है कि वे अद्यतन जानकारी के लिए इस हेल्पलाइन से जुड़ें. दूतावास हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.”
इस दुखद घटना पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गहरा दुख व्यक्त किया
जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट किया, "कुवैत शहर में आग लगने की घटना की खबर से गहरा सदमा लगा है.
कथित तौर पर 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं. हमारे राजदूत घटनास्थल पर गए हैं। हम आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं"
उन्होंने आगे कहा, "जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना. घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हमारा दूतावास इस संबंध में सभी लोगों को पूरी सहायता प्रदान करेगा"