इस इस्लामिक मुल्क में खुलेगी बीयर की पहली फैक्ट्री, जानें क्या शर्त बताई? 

अरब प्रायद्वीप में स्थित UAE एक इस्लामिक देश है और वहां कानून-कायदे काफी सख्त हैं

UAE की सरकार ने UAE में पहली बीयर फैक्ट्री खोलने की मंजूरी दी है, जो इसी महीने खुलेगी

UAE में बीयर फैक्ट्री के लिए 2 साल पहले अमेरिकी कंपनी को लाइसेंस मिला था, उसे कुछ शर्तों का पालन करना होगा

कंपनी का नाम है- क्राफ्ट बाय साइड हसल 

बता दें कि 2 साल पहले UAE के डिपार्टमेंट ऑफ कल्चर एंड टूरिज्म ने बीयर फैक्ट्री के लिए लाइसेंस जारी करने का फैसला किया था

अमेरिकी कंपनी क्राफ्ट बाय साइड हसल फैक्ट्री के करीब तय जगह पर ही बीयर बना सकेगी और इसे सर्व कर सकेगी

अरब प्रायद्वीप के सभी देश मुस्लिम बहुल ही हैं..वहां लोगों को शराब पीने की खुली छूट नहीं होती