विज्ञान जगत में ऐसी बहुत सी कोशिशें की जा रही हैं जिसमें रोबोट खास काम कर सकें जो अब तक इंसान करते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कब और कहां दर्ज हुई थी रोबोट द्वारा की गई पहली मानव हत्या? आइए यहां बताते हैं.
रोबोट द्वारा मारे जाने वाले पहले इंसान रॉबर्ट विलियम्स थे, जिनकी मृत्यु 25 जनवरी, 1979 को हुई थी.
रॉबर्ट विलियम्स फ्लैट रॉक, मिशिगन (US) में फोर्ड मोटर कंपनी के कास्टिंग प्लांट में एक औद्योगिक कर्मचारी थे. वहीं पर ये घातक दुर्घटना थी.
दरअसल, यह रोबोट तेज नहीं चल रहा था और इसलिए 25 वर्षीय रॉबर्ट विलियम्स को मदद करने के लिए एक स्टोरेज रैक पर चढ़ने के लिए कहा गया था.
तब ही उनके सिर से 1 टन का रोबोट टकराया और तुरंत उनकी मौत हो गई.
यह कथित तौर पर पहली घटना थी जिसमें रोबोट ने किसी इंसान को मारा इसके बाद और भी कई घटनाएं हुई.
आपको बता दें रोबोट का निर्माण लिटन इंडस्ट्रीज के यूनिट हैंडलिंग सिस्टम डिवीजन द्वारा किया गया था.
ये रोबोट एक पार्ट्स-रिट्रीवल सिस्टम का हिस्सा था जो फैक्ट्री के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में सामग्री ले जाता था.