दुनिया में कुछ ऐसी कुदरती चीजें मौजूद हैं, जो अपनी आश्चर्यजनक खूबसूरती के कारण दिखने में नकली लगती हैं. 

इस लिस्ट में ही एक ऐसी नदी शामिल है, जिसमें बहने वाला पानी कुल 5 रंगों का होता है. आइए जानते हैं इस रहस्यमयी नदी के बारे में

कुदरत के इस नायाब नमूने को देखने के लिए दूर दूर से लोग दक्षिणी अमेरिकी महाद्वीप के कोलंबिया देश में जाते हैं.

कोलंबिया देश में बहने वाली इस सुंदर नदी का नाम कैनो क्रिस्टल्स (Cano Cristales) है. नदी की खूबसूरती की वजह से ही इसको दैवीय बगीचा भी कहा जाता है. 

आपको बता दें इस नदी में पांच अलग-अलग रंगों का जल बहता है. इन रंगों में पीला, हरा, लाल, काला और नीला रंग शामिल हैं. 

पचरंगी पानी की वजह से नदी को रिवर ऑफ फाइव कलर्स (River of Five Colors) नाम से भी जाना जाता है और इस इंद्रधनुषी पानी को लिक्विड रेनबो (Liquid Rainbow) भी पुकारते हैं.

इस नदी को दुनिया की सबसे सुंदर नदी भी माना जाता है. इसका रूप देखने के लिए लोग जून से लेकर नवंबर के बीच कोलंबिया जाते हैं.

नदी के पानी का कलर बदलने के पीछे एक दिलचस्प वजह है. इस नदी का पानी पचरंगा है, इसमें उगने वाले एक खास पौधे मैकेरेनिया क्लेविगरा की वजह से होता है. 

पानी की तलहटी में मौजूद पौधे पर सूरज की रोशनी पड़ते ही पानी लाल रंग का दिखने लगता है. फिर धीमी और तेज रोशनी के साथ पौधे की अलग-अलग आभा पानी के रंग पर झलकने लगती है.