आपने एक से बढ़कर एक फैंसी बाजार से शॉपिंग की होगी. लेकिन आपने कभी भारत के फ्लोटिंग मार्केट के बारे में सुना है?

दुनिया में कई फ्लोटिंग मार्केट हैं, एक तो भारत में ही स्थित है. अगर आपने नहीं सुना तो आइए आज हम बताते हैं इसके बारे में

फ्लोटिंग मार्केट यानी तैरता हुआ बाजार है. यह एक ऐसा बाजार है जहां लोग पानी में तैरते नावों पर सामान बेचते और खरीदते हैं.

नावों पर मछली, फल, सब्जियां और मसाले देखने को मिलते हैं. इतिहास की मानें तो फ्लोटिंग मार्केट का चलन बैंकॉक से आया है.

भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य में डल झील में भी फ्लोटिंग मार्केट है. यहां पर लोग नावों पर तैरते हुए सामान बेचते और खरीदते हैं.

डल झील में श्रीनगर की थोक सब्जी मंडी है. यह सुबह सुबह खुलती है और लगभग दो से तीन घंटे तक चलती है.

इसके अलावा कोलकाता के पटुली में भी तैरती हुई सब्जी मंडी है. जानकारी के मुताबिक यहां 200 से ज्‍यादा नावों पर विक्रेता सामान बेचते हैं.

जम्मू-कश्मीर की डल झील समेत थाईलैंड में साधुक फ्लोटिंग मार्केट, इंडोंशिया का बैनटन फ्लोटिंग मार्केट और म्यांमार में इनलेक फ्लोटिंग मार्केट है.

डल झील के फ्लोटिंग मार्केट में लोग नाव पर सब्ज़ियां बेचते हैं जबकि म्यांमार में नाव पर हैंडमेड सामान जैसे टैक्सटाइल, ऑर्नामेंटल ऑब्जेक्ट, कपड़े आदि बेचे जाते हैं.