आसमान से बरसा खाना और समंदर में कूदे लोग, जानें गाजा में क्यों हो रहा ऐसा
हमास और इजराइली के बीच छिड़ी जंग ने गाजा में तबाही मचा दी है. तबाही भी ऐसी जिसे देखकर किसी का दिल पसीज जाए.
चारों तरफ हमलों में तबाह हुए घरों के मलबे पड़े हैं. जहां पहले चहल पहल और शोर शराबा होता था आज वहां सन्नाटा पसरा है.
इजराइल के हमलों से सबसे बुरा हाल गाजा शहर का हुआ है. लोग अपनी जान बचाने के लिए राहत कैंप में पनाह लिए हुए हैं.
गाजा में लोगों के लिए खाने के लाले पड़ रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चे भूख से बिलख रहे हैं.
आलम ये है कि आसमान से जब खाने के पैकेट बरसाए गए तो इन्हें लेने के लिए लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर समंदर में कूंद पड़े.
समुद्र के किनारे छोटे छोटे बच्चे भी खाने के पैकेट लूटते नजर आ रहे हैं. जैसे ही खाना किनारे आता है उसे लूटने की होड़ मच जाती है.
लोग एक दूसरे पर चढ़ जाते हैं. इस दौरान भीड़ पर चाबुक भी चलाया जाता है. लेकिन पेट की भूख ऐसी की दर्द शायद महसूस नहीं होता.
खाने के पैकेट मिलने की खुशी इनके चेहरे पर दिखाई देती है.गाजा में बेबसी और लाचारी को देखकर किसी की भी आंखें नम हो जाएंगी.
दरअसल इजराइल ने गाजा के लोगों की मदद पर रोक लगा दी है. जिससे हालात और भी बिगड़ते जा रहे हैं.