पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार कोई गैर-मुस्लिम बनेगा डिप्टी स्पीकर, कौन हैं वो शख्स?
पाकिस्तान में 8 फरवरी को चुनाव करवाए गए थे, जिसके बाद चुनाव में धांधली के आरोप लगे और सियासी ड्रामा देखने को मिला.
जिसके बाद अगले महीने यानी मार्च के शुरुआती हफ्तों में पाकिस्तान में गठबंधन की सरकार बनाई जाएगी.
यह गठबंधन पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के बीच होगी.
इस दौरान पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने नए निर्वाचित सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है.
पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार ऐसा चयन होने जा रहा है, जो पहले कभी नहीं हुआ.
बिलावल भुट्टो जरदारी ने घोषणा की, की सिंध विधानसभा में पहली बार किसी गैर-मुस्लिम को डिप्टी स्पीकर को चुना है. नए डिप्टी स्पीकर नवीद एंथोनी होंगे.
विभाजन से पहले साल 1946 में सिंध में पहले गैर-मुस्लिम को डिप्टी स्पीकर को चुना गया था. बिलावल भुट्टो ने बताया कि 24 फरवरी को सिंध के विधानसभा सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे.
डिप्टी स्पीकर के अलावा मुख्यमंत्री के पद पर सैयद मुराद अली शाह और सैयद अवैस शाह को अध्यक्ष के पद के लिए निर्वाचित किया गया है.
पार्टी के अध्यक्ष ने चुने गए सभी सदस्यों से अपने पिछले कार्यकाल से कई गुना बेहतर प्रदर्शन करने की अपील की है.