पहली बार ड्रोन से माउंट एवरेस्ट पर पहुंचाया गया ऑक्सीजन सिलेंडर, देखें VIDEO

चीनी ड्रोन निर्माता डीजेआई ने माउंट एवरेस्ट पर दुनिया की पहली सफल ड्रोन डिलीवरी की उप​लब्धि हासिल कर ली है.

यह दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर पर्वतारोहण अभियानों के लिए रसद और सुरक्षा में एक महत्वपूर्ण छलांग है.

गौरतलब है कि 5000 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर ये डिलीवरी की गई है. जिसमें डीजेआई फ्लाईकार्ट 30 ड्रोन ने एवरेस्ट के बेस कैंप से तीन ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई की. 

एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस पूरी घटना का वीडियो शेयर किया गया है. 

इस फ्लाईकार्ट 30 ड्रोन को एवरेस्ट कूड़ा-कचरा प्रबंधन के उपयोग किए जाने वाले  उपकरण के तौर पर भी देख सकते हैं. 

एक ड्रोन द्वारा बेस कैंप से 5,364 मीटर (17,598 फीट) की ऊंचाई पर स्थित कैंप 1 तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाना एक मील का पत्थर है.

बताते चलें कि मिशन के पहले डीजेआई ने अपने फ्लाईकार्ट 30 ड्रोन को एवरेस्ट का जायजा लेने के लिए भेजा था. 

इस दौरान हवा की स्पीड से लेकर कम तापमान की सहनशीलता और वजन क्षमता तक हर चीज का मूल्यांकन भी किया गया. 

महत्वपूर्ण बात यह है कि इस उपलब्धि से शेरपाओं पर बोझ भी कम होगा, जो अक्सर दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं.

mount everest