दिल्ली के बाॅर्डर पर किलेबंदी घर से निकलने से पहले पढ़ ले एडवाइजरी

एमएसपी और कर्जमाफी समेत अन्य मुद्दों को लेकर किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच किया है.

उधर, दिल्ली पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी की सभी सीमाओं को सील कर दिया है.

वहीं दूसरे राज्यों से आकर दिल्ली से गुजरने वाली ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है.

ऐसे हालात में दिल्ली की सभी सीमाओं पर जाम की स्थिति बन गई है. यदि आप भी दिल्ली जा रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है.

हरियाणा में रोहतक रोड से बहादुरगढ़ और दिल्ली के लिए आने वाले भारी वाहन नजफगढ़ झरोदा से नजफगढ़ नांगलोई रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसी प्रकार हिरणकुदना गांव से नजफगढ़ फिरनी रोड होते हुए दिल्ली गेट स्टैंड के रास्ते नजफगढ़ बहादुरगढ़ सड़क से झरोदा सीमा बहादुरगढ़ की ओर निकला जा सकता है.

इसी प्रकार नांगलोई से नजफगढ़ रोड की ट्रैफिक को नजफगढ़ फिरनी रोड होते हुए दिल्ली गेट स्टैंड से बहादुरगढ़ स्टैंड के रास्ते बहादुरगढ़ की ओर निकलने का विकल्प होगा.

इंद्रपुरी लोनी से वाहन चालक पांच लोक मंडोला मसूरी खेकड़ा के रास्ते ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के रास्ते निकल सकते हैं.

दिल्ली पुलिस की बैरीकेडिंग और सीमाओं के सील होने की वजह से सुबह सुबह ही जाम लग गया है.