22 सितंबर के दिन ही ईस्ट इंडिया कंपनी की नींव पड़ी थी
22 सितंबर 1599 में आज के दिन इंग्लैंड के ईस्ट इंडिया कंपनी की नींव पड़ी थी.
21 बड़े कारोबारियों ने मिलकर एक बैठक की थी, जिसके बाद इसकी नींव पड़ी थी.
ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में व्यापर करने के बहाने आया और दो सौ सालों तक राज किया.
22 सितंबर को वर्ल्ड राइनो दिवस भी मनाया जाता है.
1539: 22 सितंबर के दिन ही सिखों के पहले गुरु नानक देव का निधन हुआ था.
1922: फिलिस्तीन के जनादेश को राष्ट्रसंघ परिषद ने अपनी मंजूरी दी थी.