Friendship Day 2023: क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे,कैसे हुई इसकी शुरूआत? जानें पूरा इतिहास

हर साल भारत में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे या मित्रता दिवस मनाया जाता है

इस साल हम आज यानी 06 अगस्त 2023 को मित्रता दिवस का जश्न मनाएंगे यह दिन दोस्तों के लिए समर्पित है

फ्रेंडशिप डे दोस्ती का जश्न मनाने का दिन है. इस दिन दोस्तों को स्पेशल फील कराने और जीवन में उनके महत्व को दर्शाने के लिए मनाया जाता है

अंतर्राष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे को अलग-अलग देशों में अलग-अलग दिन में मनाया जाता है भारत समेत मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों में इसे अगस्त में मनाया जाता  है

फ्रेंडशिप डे को सालों से मनाया जा रहा है लेकिन पहली बार पराग्वे में 30 जुलाई 1958 को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाने का प्रस्ताव पेश हुआ था

संयुक्त राष्ट्र ने 2011 में 30 जुलाई को आधिकारिक अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस घोषित किया था लेकिन कई देश फ्रेंडशिप डे को अगस्त महीने के पहले रविवार के दिन मनाते हैं.

जीवन में दोस्तों के महत्व को दर्शाने के लिए फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. क्योंकि वो दोस्त ही हैं जो, हर परिस्थिति में एक-दूसरे का साथ देते हैं

दोस्ती एक ऐसा खूबसूरत रिश्ता है जिसमें उम्र, रंग और जाति की कोई बंदिश नहीं

इसलिए फ्रेंडशिप डे के मौके पर आज अपने खास दोस्तों की सराहना करें, जीवन में उनके मूल्य को बताएं और उनके साथ समय बिताएं