दाढ़ी बढ़ाने से लेकर भालू बनने तक...दुनियाभर में निभाई जाती हैं ये अनोखी परंपराएं, जानें

नवंबर के महीने से ठंडी-ठंडी हवाएं चलने लगती हैं और दिन छोटे होने शुरू हो जाते हैं. ये सर्दियों के सुहावने मौसम की शुरुआत के संकेत होते हैं.

सर्दियों के दौरान लोग ऊनी कपड़े पहनकर चाय की चुस्कियां लेना पसंद करते हैं और क्रिसमस की तैयारियां शुरू कर देते हैं. 

हालांकि, काफी कम लोग जानते हैं कि इस मौसम में दुनियाभर में कई अद्वितीय परंपराएं निभाई जाती हैं.

ऐसे में आइए ऐसी ही 5 अनोखी परंपराओं के बारे में जानते हैं. 

सर्दियों के दौरान त्वचा शुष्क हो जाती है, जिसे अधिक देखभल की जरूरत होती है. ऐसे में जापान के लोग यूजू फल से भरे पानी में नहाते हैं. यह एक तरह का खट्टा फल है, जो नींबू और चकोतरे जैसा दिखता है. यह अनोखी प्रथा 1700 के दशक की शुरुआत से चली आ रही है.  

आप सब ने 'नो शेव नवंबर' के बारे में तो सुना होगा, जो पुरुषों की मशहूर प्रथा है. इसी तरह कनाडा के विनिपेग में दाढ़ी बढ़ाने की प्रतियोगिता आयोजित होती है, जो 10 दिनों तक चलने वाले पर्व का हिस्सा होती है. 

आम तौर पर माताएं अपने शिशुओं को ठंड से बचाने के लिए घरों के अंदर रखती हैं. हालांकि, नॉर्डिक देशों में ऐसा नहीं किया जाता. सर्दियों के महीनों के दौरान नॉर्वे और डेनमार्क जैसे देशों में माता-पिता अपने शिशुओं को बर्फ पर सुलाते हैं. 

नए साल पर लोग केक जैसे पकवान खाते हैं, नाचते-गाते हैं और जश्न मनाते हैं. हालांकि, रोमानिया में नए साल पर एक विचित्र और अद्भुत प्रथा निभाई जाती है, जिसके बारे में सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.

इस पर्व पर रोमानिया के लोग भालू वाली पोशाकों में तैयार होते हैं और पारंपरिक डांस करते हैं. मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करने से बुरी आत्माओं को दूर भगाने में मदद मिलती है. 

नॉर्वे में क्रिसमस के दौरान एक विचित्र परंपरा निभाई जाती है, जो सुनने में अजीब लगती है. इस त्योहार की पूर्व संध्या पर लोग सोने से पहले अपने घरों के सारे झाड़ू छुपा देते हैं.