इंस्टा रील्स से लेकर पढ़ाई तक, परीक्षा पे चर्चा में PM Modi ने क्या दी सलाह
परीक्षा पे चर्चा के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने बच्चों को कई गुर सीखाए. उन्होंने बच्चों से कई बातें कहीं.
इस दौरान उन्होंने बच्चों से रील्स देखने में समय बर्बाद ना करने की सलाह दी.
उन्होंने कहा कि बच्चे रील्स देखने में अपना वक्त न बर्बाद करें. उन्हें अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि इस उम्र में भोजन और नींद का संतुलन बनाना बहुत जरूरी है. बच्चों को भरपूर नींद लेनी चाहिए, सिर्फ मोबाइल नहीं देखना चाहिए.
पीएम मोदी ने मोबाइल फोन को लेकर भी कई बातें कहीं. मोदी ने कहा कि कई सारे लोग घंटों मोबाइल देखते हैं.
मोदी ने बच्चों से कहा कि मोबाइल देखने का एक समय तय करें, हर समय मोबाइल न देखें और देखना जरूरी है तो अपने परिवार को बताएं कि यहां मैथ्स की चीजें हैं, किसी और विषय की चीजें हैं.
इसके अलावा अपना स्क्रीन टाइम जरूरत तय करें, वर्ना घरवालों को यही लगेगा कि दोस्तों से लगा हुआ है या रील्स देख रहा है.
उन्होंने कहा कि मोबाइल को जैसे रिचार्ज करना पड़ता है. वैसे ही इस शरीर को भी रिचार्ज करते रहना चाहिए, यह शरीर की जरूरत है.
उन्होंने बच्चों से कहा कि सिर्फ पढ़ना है तो पढ़ना है, ऐसा नहीं होना चाहिए. खेलना है, तो खेलना है, ऐसा नहीं करना चाहिए.
मोदी ने शिक्षकों से भी कई अपील की. उन्होंने कहा कि टीचर्स को यह समझना चाहिए कि उनका रिश्ता सिर्फ सिलेबस या विषय तक नहीं रहना चाहिए.