LPG के दाम से लेकर मनी ट्रांसफर तक, लागू हुए ये 5 बड़े बदलाव

देश की फाइनेंशियल हेल्थ का लेखा-जोखा यानी बजट आज यानी1 फरवरी 2024 को पेश होने जा रहा है. 

इस दिन संसद में कई बड़े ऐलान होंगे, लेकिन इससे पहले ही देश में कई बड़े बदलाव लागू हो गए हैं.

एक ओर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए हैं, तो वहीं दूसरी ओर फास्टैग के लिए केवाईसी की डेडलाइन आगे बढ़ाई जा रही है. 

आइए जानते हैं 5 बड़े बदलावों के बारे में... 

ताजा बदलाव के बाद जहां दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1755.50 रुपये से बढ़कर 1769.50 रुपये कर दिया है. 

दूसरा बड़ा बदलाव ऑनलाइन मनी ट्रांसफर से संबंधित है. इसके तहत यूजर्स केवल रिसीवर के मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट का नाम जोड़कर IMPS के जरिए पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे.

तीसरे बदलाव में पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण ने जनवरी में एक मास्टर सर्कुलर जारी किया. 

भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने कहा था कि बिना केवाईसी वाले सभी फास्‍टैग को 31 जनवरी के बाद निष्क्रिय कर दिया जाएगा. 

पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) की स्‍पेशल एफडी (FD) जिसे 'धन लक्ष्मी 444 दिन' कहा जाता है, की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2024 थी और ये डेडलाइन अब खत्म हो चुकी है.