रतन टाटा की अगुवाई में टाटा ग्रुप ने कई बड़े देशी-विदेशी सौदे किए जिसने इसे देश के सबसे बड़े ग्रुप में शुमार कर दिया. 

आज हम हमको ऐसी ही कुछ डील्स के बारे में बताया जा रहा है जो रतन टाटा की अगुवाई में हुई हैं.

Tetley Tea की खरीदारी (2000) टाटा टी ने वर्ष 2000 में 45 करोड़ डॉलर में ब्रिटिश चाय कंपनी टेटली को खरीद लिया. इस खरीदारी के बाद टाटा दुनिया की सबसे बड़ी चाय कंपनियों में शुमार हो गई. 

Daewoo Commercial Vehicles की खरीदारी (2004) टाटा मोटर्स ने दक्षिण कोरिया के देवू की कॉमर्शियल्स वीईकल्स यूनिट को 10.2 करोड़ डॉलर में खरीद लिया. 

NatSteel की खरीदारी (2004) टाटा ग्रुप की स्टील कंपनी टाटा स्टील ने सिंगापुर की स्टील कंपनी नेटस्टील को 48.6 करोड़ डॉलर में खरीद लिया. 

The Ritz-Carlton Boston Hotel की खरीदारी (2006) टाटा की होटल कंपनी ताज होटल ने वर्ष 2006 में अमेरिका की द रिट्ज-कार्लटन बोस्टन को करीब 17 करोड़ डॉलर में खरीद लिया.

Brunner Mond की खरीदारी (2006) टाटा ग्रुप की केमिकल कंपनी टाटा केमिकल्स ने 9 करोड़ पौंड में यूके की सोडा ऐश बनाने वाली ब्रनर मोंड को खरीद लिया. 

Corus Steel की खरीदारी (2007) यूके की स्टील कंपनी कोरस को टाटा स्टील ने वर्ष 2007 में 1290 करोड़ डॉलर में खरीद लिया.

Jaguar Land Rover (JLR) की खरीदारी (2008) टाटा मोटर्स के लिए फोर्ड से जगुआर लैंड रोवर का अधिग्रहण एक महत्वपूर्ण क्षण था. इस सौदे की कीमत 230 करोड़ डॉलर थी.

Starbucks के साथ ज्वाइंट वेंचर (2012) टाटा ग्लोबल बेवरेजेज (अब टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स) ने अमेरिका की स्टारबक्स के साथ भारत में स्टारबक्स आउटलेट्स लॉन्च करने के लिए एक ज्वाइंट वेंचर पर साइन किए.

BigBasket की खरीदारी (2021) रतन टाटा ने वर्ष 2012 में रिटायरमेंट ले लिया था लेकिन वह टाटा समूह के चेयरमैन एमेरिटस बने रहे। टाटा समूह ने मई 2021 में बिग बास्केट का अधिग्रहण किया.

1MG की खरीदारी (2021) टाटा डिजिटल ने 1MG में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीद ली. 

Air India पर फिर से मालिकाना हक (2022) एयर इंडिया को जेआरडी टाटा ने शुरू किया था लेकिन वर्ष 1953 में इसका राष्ट्रीयकरण दिया गया था. 

BSNL 4G Deal (2023) देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) टाटा ग्रुप की है. टीसीएस ने पिछले साल 2023 में BSNL के देश भर में फैले नेटवर्क को अपग्रेड के लिए 26,821 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया. 

एक ऐसी डील, जो नहीं हो पाई पूरी टाटा स्टील और थायसनक्रूप (ThyssenKrupp) ने वर्ष 2018 में अपने-अपने यूरोपियन स्टील को एक में करने के लिए ज्वाइंट वेंचर बनाने का प्रस्ताव तैयार किया था. 

यह डील हो जाती तो इससे यूरोप की दूसरी सबसे बड़ी स्टील कंपनी तैयार होती लेकिन नियामकीय दिक्कतों के चलते प्रस्ताव वर्ष 2019 में रद्द हो गया.