ताजमहल बनाने के लिए कहां से हुआ था पैसों का इंतजाम?

ताजमहल मुगल वास्तुकला का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है.

इसे बनाने में लगभग 20 हजार कारीगरों ने काम किया था. 

क्या आप जानते हैं कि इसको बनाने के लिए पैसा कहां से आया?

कुछ इतिहासकार ताज महल बनने की कीमत 50 लाख रुपये मानते हैं. 

बाकी इतिहासकारों ने ताज महल के बनने की कीमत 4 करोड़ रुपये आंकी है. 

ये पैसा सरकारी खजाने और आगरा प्रांत के खजाने से दिया गया.

शाहजहां ने ताज महल के रखरखाव के पैसों से जुड़ा भी आदेश दिया था. 

इसके मुताबिक, रखरखाव के खर्च की पूर्ती मालगुजारी से होगी. 

आसपास के 30 गावों से मिलने वाली मालगुजारी को ताजमहल की देखभाल में लगाया जाएगा.