गंगा आरती में शामिल हुए जी-20 के मेहमान, हुआ भव्य स्वागत
काशी में जी-20 सदस्यों की हो रही बैठक में विदेशी प्रतिनिधि गंगा आरती में शामिल हुए
विदेशी मेहमानों के लिए विशेष आरती का आयोजन किया गया और नौ अर्चकों ने मां गंगा की आरती उतारी
इस अवसर पर दशाश्वमेध घाट को फूल मालाओं और दीपों से सजाया गया था
गंगा आरती की शुरुआत देवाधिदेव महादेव की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा कर गणपति पूजन से हुई
जी-20 देशों के 200 विदेशी मेहमान प्रतिनिधियों का नेतृत्व भारत के विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर कर रहे थे
जी-20 देशों के तीन दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत रविवार की देर शाम रात्रि भोज के साथ हुई
डेलीगेट्स का स्वागत वैदिक मंत्रोचारण के साथ गंगा तट पर किया गया
वही हर -हर महादेव के उद्घोष के साथ डेलीगेट्स का स्वागत करते हुए आयोजको ने मां गंगा की महाआरती की शुरुआत करवाई
मां गंगा की महाआरती को देव दीपावली के तर्ज पर 9 अर्चक और 18 देव कन्याओं ने सम्पन्न करवाया