G20 समिट में दुनिया के 20 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों की मेजबानी के दौरान दिल्ली में नियम-कायदे बहुत-कुछ बदल गये थे

G20 को देखते हुए पुलिस और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों को सुरक्षा के कठोरतम और अनूठे मापंदडों को अपनाना पड़ा

भारतीय प्रधानमंत्री की सुरक्षा एजेंसी एसपीजी ने इस दिशा में नाम रखने का काम किया

एसपीजी ने दिल्ली पुलिस और एलीट कमांडो फोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक में राष्ट्राध्यक्षों के होटलों के कोड नेम निर्धारित किए

होटल स्टाफ तक को नहीं पता था कि वह किस अंतरराष्ट्रीय हस्ती की सेवा में कार्यरत होंगे

जिस तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए ‘पोटस’ कोड नेम है, इसी तरह उन सभी के ठहरने वाले होटलों और अन्य गंतव्य स्थलों को भी कोड नेम दिए गए थे

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के होटल आइटीसी मौर्या को ‘पंडोरा’ नाम दिया गया

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति जिस पांच सितारा होटल शंग्रीला में ठहरे थे उसे ‘समारा’ नाम दिया गया

लुटियन दिल्ली की मानसिंह रोड पर स्थित ताजमहल होटल में यूएई के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ठहरे थे जिसे ‘पैरामाउंट’ नाम दिया गया

इसी तरह अन्य होटलों जैसे ला मैरीडियन को महाबोधि नाम दिया गया. वहीं राजघाट और प्रगति मैदान को क्रमश: ‘रुद्रपुर’ और ‘निकेतन’ नाम दिए गए.