G20 समिट का आयोजन दिल्ली में हुआ. इस समिट में इंडियन कल्चर को बढ़ावा दिया गया. इसमें अनेक विदेशी मेहमानों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

राष्ट्रपति ने होस्ट किया डिनर G20 समिट में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गाला डिनर का आयोजन किया. जहां एक से एक लजीज और ताजा पकवान परोसे गए.

डिनर में खाना खाने पहुंचीं विदेशी राष्ट्राध्यक्ष की पत्नियों को देसी अंदाज में देखा गया. उनके आउटफिट्स की अभी भी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.

जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की वाइफ युको किशिदा ने डिनर में हरे रंग की स‍िल्‍क साड़ी पहनी थी. साड़ी के साथ पिंक ब्‍लाउज पहना था, बालों में बन बनाया था और बिंदी भी लगाई थी

साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा की वाइफ त्सेपो मोत्सेपे ने डिनर पार्टी में इंडो-वेस्टर्न आउटफिट पहना था.

त्सेपो मोत्सेपे ने पीले रंग की फ्लोरल ड्रेस पहनी थी और साथ में पर्पल रंग का दुपट्टा कैरी किया था. हेयर बन बनाया था और उसमें गजरा लगाया था. नेकलेस, कड़े और ईयरिंग्स भी पहने थे.

मॉरीशस के पीएम प्रविंद जुगनाथ की पत्नी कविता जुगनाथ ने व्हाइट नेट वाली साड़ी को गोल्डन बॉर्डर वाले नेवी ब्लू ब्लाउज के साथ पेयर किया था. उन्होंने नेकलेस, ईयररिंग्स और चूड़ी से लुक को कंपलीट किया था.

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक की वाइफ अक्षता मूर्ति ने अपने मॉडर्न लुक को ट्रेडिशनल टच दिया था. उन्होंने मल्टीकलर अनारकली स्टाइल गाउन के साथ ब्लू, ग्रीन और रेड टॉप पहना था. कानों में ईयररिंग्स भी कैरी किए थे और बालों को खुला छोड़ा था.

गीता गोपीनाथ इंटरनेशनल मॉनिटरी फंट की पहली डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गीता गोपीनाथ ने चौड़ी बॉर्डर वाली ब्लू साड़ी पहनी थी जिसे रेड हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया था. झुमके और कंगन से उनका लुक उभरकर सामने आया था.

इंटरनेशनल मॉनिटरिंग फंड की चीफ क्रिस्टालीना ने पर्पल सूट पहना था और उसके साथ गोल्डन रंग का दुपट्टा कैरी किया था. सूट में उनका इंडियन लुक सामने आया था. लुक को कंपलीट करने के लिए ईयररिंग्स और ब्रेसलेट भी पहने थे.

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने लाइट पर्पल कलर की प्रिंटेड साड़ी कैरी की थी. उन्होंने मोतियों का नेकलेस और ईयरिंग्स भी पहने थे.