जिस गांधी पर बनीं दर्जनों मूवीज उन्होंने अपने जीवन में देखी बस ये 1 फिल्म, विक्रम भट्ट से है खास कनेक्शन
महात्मा गांधी पर जितनी फिल्में भारतीय सिनेमा जगत में बनी हैं शायद ही किसी और शख्सियत पर बनी हों
लेकिन क्या कभी महात्मा गांधी ने कोई फिल्म देखी होगी.
इसका जवाब महात्मा गांधी के ही एक करीबी ने दिया था.
महात्मा गांधी ने एक संत के जैसे जीवन जिया और उनकी लाइफस्टाइल भी दूसरों से एकदम अलग थी
उनके स्वदेशी कॉन्सेप्ट को आज की सरकार आगे लेकर जा रही है.
बॉलीवुड में गांधी जी के जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर फिल्में बनता आई हैं जिन्हें फैंस ने बहुत पसंद किया
गांधी जी ने अपने पूरे जीवन में सिर्फ एक ही फिल्म देखी. इस फिल्म का नाम राम राज्य था.
फिल्म को विक्रम भट्ट के दादा विजय भट्ट ने बनाया था.
उन्होंने भी शांति कुमार जी से बातचीत में ये कहा था कि अपने पूरे जीवनकाल में गांधी जी ने सिर्फ यही एक फिल्म देखी.