गाजा या इजराइल, आखिर किसकी ओर अमेरिका, कन्फ्यूजन में है दुनिया

गाजा जंग की शुरुआत से ही इजराइल का साथ देने वाले अमेरिका ने हाल ही में सीजफायर न होने को लेकर चिंता जाहिर की थी.

इजराइल को हथियार और माली मदद देने वाला अमेरिका इन दिनों गाजा में मानवीय संकट को लेकर चिंतित नजर आया है.

लेकिन CNN की आई रिपोर्ट ने नया खुलासा किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल की बमबारी का विरोध करने वाले बाइडेन ने इजराइल के साथ एक और डील की है.

खबर है कि अमेरिका 50 US F-15 फाइटर जेट इजराइल को बेचेगा. यह सौदा 18 बिलियन डॉलर से अधिक का होने की उम्मीद है.

7 अक्टूबर 2023 को गाजा पट्टी भयानक जंग शुरू होने के बाद से यह इजराइल को सबसे बड़ी अमेरिकी सैन्य बिक्री होगी.

जो बाइडेन प्रशासन जल्द ही इस डील के बारे में कांग्रेस को सूचित करेगा जिसके बाद इस डील को हरी झंडी मिल जाएगी.

CNN के मुताबिक एफ-15 सौदे के लिए कांग्रेस की अधिसूचना की जरूरत होती है.

CNN ने ये भी बताया कि बाइडेन प्रशासन ने जनवरी के अंत में एफ-15 बिक्री के बारे में सदन के विदेश मामलों और सीनेट की विदेश संबंध समितियों को अनौपचारिक रूप से सूचित किया था.