आप जिस इलाके में रहते हैं, वहां की नगर पालिका एक सालाना टैक्स लेती है. यह टैक्स कुत्ता पालने पर लिया जाता है. हालांकि पालतू बिल्लियां इस टैक्स के दायरे में नहीं आतीं.
इस टैक्स का कारण क्या है जर्मनी में सड़क किनारे, नदियों के पास बने रास्तों पर या पार्कों में खास कूड़ेदान लगाए जाते हैं. उनमें थैलियां रखी होती हैं, जिसका इस्तेमाल कर कुत्ते का मल कूड़ेदान में डाला जा सकता है.