बिजनेस में कुछ नया करने वालों के लिए कई आइडिया बेहद ही कारगर है
ऐसे ही एक आइडिया के साथ पशुपालन और पशुओं से संबंधित खरीदी-बिक्री का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एनिमाल (Animall) बेंगलुरु में एक बंद कमरे में शुरु हुआ था
ग्राहकों को तेजी से अपनी ओर लुभाते इस स्टार्टअप की आमदनी आज सालाना 550 करोड़ से ज्यादा हो गई है
दो लड़कियों द्वारा शुरु किए गए इस प्लेटफॉर्म के जरिए 850,000 से ज्यादा पशु बेचे जा चुके हैं
नीतू यादव और कीर्ति जांगड़ा ने डेयरी फॉर्मिंग में बदलाव लाते हुए इस स्टार्टअप को शुरु किया
नीतू और कीर्ति ने अगस्त 2019 में कई डेयरी किसानों से बातचीत करने के बाद एनिमाल के कॉन्सेप्ट पर काम करना शुरू किया
नवंबर 2019 में 50 लाख की पूंजी के इसे शुरु किया गया
आज इस ऑनाइलन प्लेटफॉर्म से 80 लाख किसान जुड़े हुए हैं
एनिमाल मोबाइल ऐप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से पशुओं को खरीदने-बेचने की सुविधा देता है
एनिमाल ऐप पर 100 किलोमीटर के दायरे में पशु विक्रेताओं और खरीदारों की जानकारी मिलती है