क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा धर्म-ग्रंथ कहां प्रकाशित होते हैं?

भारत के Gorakhpur में स्थित 'गीता प्रेस' विश्व की सर्वाधिक धार्मिक पुस्तकें प्रकाशित करने वाली संस्था है

गीता प्रेस गोरखपुर में प्रतिदिन 50 हजार से अधिक हिंदू धर्म की पुस्तकें छपती हैं

गीता प्रेस अब तक 41,710,0000 धार्मिक पुस्तकें पब्लिश कर चुकी है, ये संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है

यहां कुल 15 भाषाओं (हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, बंगला, उडि़या, असमिया, गुरुमुखी, नेपाली और उर्दू) में पुस्तकें प्रकाशित होती हैं

गीता प्रेस सोसायटी पंजीकरण अधिनियम-1860 के तहत पंजीकृत कोलकाता स्थित 'गोबिन्द भवन' कार्यालय की एक इकाई है

Geeta Press यह संस्‍था सरकार या किसी भी अन्य व्यक्ति या संस्था से किसी तरह का कोई अनुदान नहीं लेता है

Geeta Press यह प्रेस अपनी पुस्तकों में किसी भी जीवित व्यक्ति का चित्र नहीं छापती है और न ही कोई विज्ञापन प्रकाशित करती है

Geeta Press का संचालन कोलकाता स्थित 'गोबिन्द भवन' करता है

यहां की पुस्तकें लागत से 40 से 90% कम दाम पर बेची जाती हैं, पूरे देश में 42 रेलवे स्टेशनों पर स्टॉल और 20 शाखाएं हैं