फरवरी के महीने में 7 से लेकर 14 तारीख तक वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है.
7 फरवरी को रोज डे, उसके बाद प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और फिर वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है.
इस खास मौके पर पार्टनर एक दूसरे को हर दिन कुछ न कुछ स्पेशल गिफ्ट देते हैं. इस वीक को स्पेशल बनाने के लिए घूमने जाने का भी प्लान करते है.
वैलेंटाइन डे पर कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स एक बेहतरीन गिफ्ट होते हैं. आप अपने पार्टनर के नाम या आपकी जोड़ी की खास तस्वीर के साथ एक प्यारा सा फोटो फ्रेम, कुशन, मग या ब्रेसलेट भी गिफ्ट दे सकते है.
गिफ्ट देने का तरीका सिर्फ भौतिक चीजों तक सीमित नहीं है. एक रोमांटिक डेट अपने आप में एक बेहतरीन गिफ्ट हो सकती है. आप अपने पार्टनर के पसंदीदा रेस्टोरेंट में एक डिनर डेट का प्लान कर सकते हैं,
आप अपने पार्टनर को एक पर्सनलाइज्ड लव लेटर भी लिख सकते है. इसमें आप अपने रिश्ते के खास लम्हों, पार्टनर की तारीफ और अपने प्यार का भी जिक्र कर सकते हैं.
अगर आपके पार्टनर को एडवेंचर पसंद है, तो वैलेंटाइन डे पर एक रोमांचक अनुभव देना एक शानदार आइडिया हो सकता है. आप स्काईडाइविंग, पैराग्लाइडिंग, बंजी जंपिंग, या एक रोमांटिक रोड ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
अगर आप चाहते हैं कि आपका पार्टनर खुद को आरामदेह महसूस करे, तो एक स्पा और रिलैक्सेशन गिफ्ट पैकेज बेहतरीन हो सकता है. आप उन्हें एक सर्टिफिकेट दे सकते हैं, जिससे वे स्पा, मसाज, और अन्य रिलैक्सेशन ट्रीटमेंट्स का आनंद ले सकें.
वैलेंटाइन डे पर एक प्यारा और रोमांटिक गिफ्ट आपके रिश्ते में और भी प्यार और नजदीकी ला सकता है. चाहे वह कस्टमाइज्ड गिफ्ट हो, रोमांटिक डेट, लव लेटर, एडवेंचर एक्सपीरियंस या स्पा पैकेज हो, यह दिन आपके पार्टनर के लिए हमेशा खास रहेगा.
ऐसा गिफ्ट सिर्फ एक तोहफा नहीं, बल्कि एक यादगार अनुभव बनता है, जिसे आप दोनों हमेशा याद रखेंगे. इससे आपके रिश्ते में नई ऊर्जा और रोमांच आएगा.