यूनिवर्स में दिखा भगवान का हाथ? NASA ने शेयर किया ये वीडियो, अपने देखा क्या...
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने ब्रम्हांड की एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गए है.
दरअसल, नासा ने इसे Hand of God यानी ‘भगवान का हाथ’ बताया है. यह तस्वीर इन दिनों खूब चर्चा में है.
लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक, नासा हर सप्ताह ब्रम्हांड की खूबसूरत और आश्चर्यजनक तस्वीरें शेयर करती है, जिसे स्पेस फोटो ऑफ द वीक कहा जाता है.
लेकिन इस बार जो तस्वीर उन्होंने साझा की है, उसने हंगामा मचा दिया है. इस तस्वीर में ब्रम्हांड में मुट्ठीनुमा एक आकृति नजर आ रही है.
देखने से ऐसा लग रहा कि जैसे कोई सर्वोच्च शक्ति आशीर्वाद दे रही हो. नासा ने इसके रहस्य से पर्दा उठाया.
बताया कि ये चमकीली चीज कुछ और नहीं, बल्कि एक नेबुला है जो तारे के टूटने के बाद बचा रह गया. यहां पर सितारों का जन्म हो रहा है.
नासा के मुताबिक, यह गम नेबुला है, जिसे सीजी 4 के नाम से जाना जाता है. जो 1,300 प्रकाश वर्ष दूर है.
सीजी 4 गैस और धूल से बना एक बादल है, जहां तारों का जन्म होता है. लेकिन अजीब आकार की वजह से इसे दो नाम दिए गए हैं.
धूमकेतु से मिलती-जुलती पूंछ की वजह से इसे कॉमेट्री ग्लोब्यूल के नाम से जाना जाता है.
तो वहीं, ब्रम्हांड में फैली विशाल भुजाओं की वजह से इसे Hand of God यानी ‘भगवान का हाथ’ भी कहा जाता है.