Gold Price: पहली बार ₹66,000 के करीब पहुंचा सोना, जानिए- क्यों आसमान छुएंगे दाम
सोना-चांदी के भाव आए रोज बदलते रहते हैं..इस साल इन धातुओं की कीमतें कुछ ज्यादा ही बढ़ी हैं
ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सोने का मूल्य इस साल 70 हजार रुपये तक जा सकता है, यह पहली बार ₹66,000 के करीब पहुंच गया है
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए 65,795 रुपये चाहिए होंगे
सोने के भाव में 206 रुपये की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद सोना 65,795 रुपए पर पहुंच गया
इससे पहले इसी महीने 11 मार्च को सोने ने 65,646 रुपए प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई बनाया था
इस साल अब तक 3 महीनों पर नजर डालें तो मार्च में सोना अब तक 3 हजार रुपये से ज्यादा महंगा हुआ है
चांदी को देखें तो इसका भाव 73,859 रुपए प्रति किलो हो गया है
सोने में तेजी की 3 बड़ी वजहें: 2024 में दुनियाभर में मंदी का डर, वेडिंग सीजन से सोने की डिमांड बढ़ी, दुनियाभर के सेंट्रल बैंक खरीद रहे गोल्ड